डेंगा सोहंदर हाट मार्ग की घटना
Advertisement
आरसीसी पुल टूटा, दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग
डेंगा सोहंदर हाट मार्ग की घटना पलासी : प्रखंड के डेंगा सोहंदर हाट मार्ग पर बकरा धार में बना आरसीसी पुल रविवार की सुबह एक ट्रक के गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया. इसके कारण पुल से गुजरता हुआ ट्रक टूटे हुए पुल में फंसा हुआ है. इसके कारण यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो […]
पलासी : प्रखंड के डेंगा सोहंदर हाट मार्ग पर बकरा धार में बना आरसीसी पुल रविवार की सुबह एक ट्रक के गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया. इसके कारण पुल से गुजरता हुआ ट्रक टूटे हुए पुल में फंसा हुआ है. इसके कारण यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है.
जानकारी के अनुसार बढ़ौली गांव के समीप बकरा नदी के मरिया धार पर बने आरसीसी पुल से रविवार को एक ट्रक गिट्टी लोड कर गुजर रहा था. इसी दौरान आरसीसी पुल ध्वस्त हो गया. हालांकि ट्रक पर सवार ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बच गये. बताया जाता है कि सड़क निर्माण के लिए यह ट्रक गिट्टी लोड कर किसान चौक के समीप ले कर जा रहा था.
जैसे ही ट्रक पुल पर पहुंचा पुल धंस गया. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से पलासी प्रखंड के पूर्वी व उत्तरी हिस्से के दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. जिला मुख्यालय जाने के लिए अब लोगों को 10 से 12 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement