वृक्ष को बीच में रख कर हो रहा सड़क चौड़ीकरण
Advertisement
सड़क पर खड़ा वृक्ष दे रहा हादसे को आमंत्रण
वृक्ष को बीच में रख कर हो रहा सड़क चौड़ीकरण गीतवास के समीप एक पेड़ बना जानलेवा -ग्रामीणों ने पेड़ को हटाने के लिए दिया आवेदन रानीगंज : वन विभाग के अधिकारियों की बेबसी कहें, या फिर प्रशासनिक व्यवस्था में तकनीकी पेच के कारण लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होने को विवश हैं. मुख्य सड़क […]
गीतवास के समीप एक पेड़ बना जानलेवा -ग्रामीणों ने पेड़ को हटाने के लिए दिया आवेदन
रानीगंज : वन विभाग के अधिकारियों की बेबसी कहें, या फिर प्रशासनिक व्यवस्था में तकनीकी पेच के कारण लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होने को विवश हैं. मुख्य सड़क स्थित पेड़ हादसा को आमंत्रण दे रहा है. सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण को लेकर तरह-तरह के उपाय अपनाने की पहल हो रही है. लेकिन सड़क पर खड़ा जानलेवा पेड़ हटाने की जगह इसके चारों तरफ नये सिरे से सड़क निर्माण हो रहा है.
क्षेत्र के गीतवास बाजार के समीप एनएच 327 ई पर वर्षों पुराना एक बरगद का पेड़ लगा हुआ है. इस पेड़ की चपेट में आकर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोग इस पेड़ को हटाने के लिए विभागीय अधिकारी से लेकर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी से गुहार लगाया. लेकिन मामले के प्रति सभी उदासीन बने हुए हैं. सड़क के लगभग बीच में स्थित इस पेड़ को हटाने की जगह दुर्घटना की नींव तैयार हो रही है. सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है.
कहते हैं ग्रामीण
गीतवास के अनिल साह, रविंद्र साह, श्याम साह, मधुसूदन तिवारी व रामचंद्र चौधरी ने कहा कि सड़क के बीचों-बीच वृक्ष से टकराने के कारण बराबर कोई न कोई बड़ी व छोटी दुर्घटना हो रही है.
कहते हैं वनपाल
वनपाल प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उसके स्तर से कुछ नहीं हो सकता है. मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को है. विभाग के आला अधिकारी ही इस मामले में कुछ कर सकते हैं. बहरहाल एक तरफ जनहित का मामला , तो दूसरी तरफ पर्यावरण की सुरक्षा का सवाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement