22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित भीड़ से बचे आरोपी को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

दिघलबैंक : सैकड़ों आक्रोशित लोगों को शांत कर आखिरकार पुलिस प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपी को थाना से निकाल कर न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया. एसडीओ मो शफीक एवं एसडीपीओ कामिनी वाला ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. थाना कांड संख्या 27/16 के तहत आरोपी बदरूद्दीन […]

दिघलबैंक : सैकड़ों आक्रोशित लोगों को शांत कर आखिरकार पुलिस प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपी को थाना से निकाल कर न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया. एसडीओ मो शफीक एवं एसडीपीओ कामिनी वाला ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. थाना कांड संख्या 27/16 के तहत आरोपी बदरूद्दीन उम्र 40 वर्ष पिता अशद अली बैरबन्ना निवासी पर धारा 376, 354ए, 354बी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

स्पीडी ट्रॉयल चलाकर जल्द से जल्द उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की बात कही. मगर आक्रोशित लोग थाना के गेट को घेर कर आरोपी को बाहर लाने की मांग करते रहे. प्रशासन ने सूझबूझ के साथ गाडि़यों के काफिले के बीच आरोपी युवक को थाना से किशनगंज ले आया. माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुामर, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार, एसआई मनोज कुमार लोगों से बात करते रहे. घटना को ले दिघलबैंक थाना व मार्केट पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें