17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों के लिए सेफ जोन नेपाल-बंगाल सीमा

फारबिसगंज : एक तरफ शराबबंदी को लेकर जहां सरकार काफी सख्त दिख रही जिसको लेकर शराब मिलने पर प्रशासन तक बार-बार चेतावनी दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शराबियों के लिए नेपाल के कई बाजार सेफ जोन बनते जा रहे हैं. जहां शराबी नशा सेवन का लुत्फ मजे से उठाते देखे जा रहे हैं. […]

फारबिसगंज : एक तरफ शराबबंदी को लेकर जहां सरकार काफी सख्त दिख रही जिसको लेकर शराब मिलने पर प्रशासन तक बार-बार चेतावनी दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शराबियों के लिए नेपाल के कई बाजार सेफ जोन बनते जा रहे हैं. जहां शराबी नशा सेवन का लुत्फ मजे से उठाते देखे जा रहे हैं.

बदल गया है पीने का तरीका : शराबबंदी की सख्ती अब पीने वाले शराबियों का तरीका बदल गया है. अब शराब की दामों में पांच गुणा बढ़ोतरी हो गयी है. अब सेवन करने वाले इसे माल और व्यवस्था के नाम से चोरी छुपे इस्तेमाल कर रहे हैं.
शराब तथा नशीली दवा की हो रही है तस्करी : सीमा क्षेत्र में खुली सीमा का फायदा शराबी व तस्कर उठा रहे हैं. जहां उसे ला कर ज्यादा मुनाफे में बेचा जा रहा है. शराबी ऊंची दाम में मजे में शराब खरीदने को तैयार हैं.
नोमेंस लैंड का उठाया जा रहा है लाभ : जब खुली सीमा का मुआयना किया गया तो जोगबनी के टिकुलिया बस्ती व इंदिरानगर के पास एसएसबी व पुलिस बल शराबबंदी को लेकर मुस्तैद नहीं देखी गयी तथा वहां यह समझ पाना मुश्किल हो गया कि कहां नेपाल है और कहां भारत, कारण नेपाली नागरिक और भारतीय नागरिक बेरोक टोक आर पार करते दिखे. मौके पर भारतीय नागरिक ने बताया कि वर्षों से तस्करों द्वारा इसी सुलभ रास्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि जोगबनी मुख्य सीमा पर एसएसबी सक्रिय दिखी.
शराबी पलायन कर रहे हैं नेपाल और बंगाल की ओर : नशा करने वाले लोग नेपाल और बंगाल में महीनों दिन से अपना होटल बुक करवा लिये हैं. लेकिन मारा जा रहा है गरीब शराबी. जो नित्य दिन पीने के बाद ही रेलवे स्टेशन पर पकड़ा जाता है. वहीं मध्यम वर्ग के शराबी नेपाल में एक रूम भाड़ा पर ले लेते जो दिन भर काम कर संध्या नेपाल जाते हैं व शराब का सेवन कर वहीं ठहर जाते हैं व सुबह वाली ट्रेन से वापस अपने घर की ओर रुख करते हैं.
शोभा की वस्तु बन रही है शराबियों की जांच मशीन : शराबियों को माने तो ये लोग पीकर चुप चाप ट्रेन पकड़ कर आ जाते हैं लेकिन अब तक जांच मशीन के दायरे में नहीं आये. इस कारण निडर होकर दिन में दो बार पी कर चले आते हैं इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं जीआरपी यूके पांडेय कहते हैं कि बिना ट्रेन यात्री के शिकायत हमलोग जांच नहीं करते.
कहते हैं डीएसपी
डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने मामले में पूछने पर बताया कि खुली सीमा पर चेकिंग चौकी बैठायी जा रही. जिसे पूरी तरह निरंकुश लग जायेगा. वैसे पुलिस जवान खुली सीमा पर तैनात रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें