23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से 100 लोग बीमार

रानीगंज के बगुलाहा पंचायत के घरबंधा टोला की घटना उपनयन को लेकर दही-चूड़ा के भोज का किया गया था आयोजन रानीगंज (अररिया) : क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत वार्ड संख्या आठ घरबंधा टोला में विषाक्त भोजन खाने से एक सौ लोग बीमार हो गये. मंगलवार को सभी बीमार लोगों को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भरती […]

रानीगंज के बगुलाहा पंचायत के घरबंधा टोला की घटना

उपनयन को लेकर दही-चूड़ा के भोज का किया गया था आयोजन
रानीगंज (अररिया) : क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत वार्ड संख्या आठ घरबंधा टोला में विषाक्त भोजन खाने से एक सौ लोग बीमार हो गये. मंगलवार को सभी बीमार लोगों को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भरती कराया. मौके पर अफरा-तफरी के बीच पीड़ितों का इलाज किया गया. वहीं गंभीर स्थिति के कारण बिजली झा के 22 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार झा को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया.
शरीर में दर्द व अकड़न की होने लगी शिकायत : घरबंधा वार्ड संख्या आठ निवासी फूलकांत झा ने सोमवार को अपने पुत्र रोशन कुमार व भूषण कुमार के उपनयन को लेकर रात्रि में ग्रामीण भोज का आयोजन किया था. इस भोज में दो सौ से अधिक ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था. खुशहाली के बीच सभी लोगों ने दही व चूड़ा का भोज खाया था. देर रात ही भोज खानेवाले लोगों के शरीर में दर्द व अकड़न की शिकायत होने लगी. जैसे-तैसे रात कटी. सुबह में स्थानीय स्तर पर पीड़ित लोगों का इलाज शुरू हुआ. लेकिन बेचैनी बढ़ने के साथ ही लोगों ने रेफरल अस्पताल का
रुख किया.
विषाक्त भोजन खाने…
मंगलवार शाम तक रेफरल अस्पताल में मरीजों का आना जारी था. बताया जाता है, कि दही के विषैला हो जाने के कारण ऐसी शिकायत सामने आयी है. कहीं न कहीं भोजन में विषैला तत्व का अंश या फिर दही में कुछ विषैला जीव के घुलने से लोगों के बीमार पड़ने की आशंका जतायी जा रही है.
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों का अगर समय पर समुचित इलाज नहीं हो तो मरीज की जान जाने का खतरा बन जाता है. उन्होंने एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी. उदय कांत झा के पुत्र कुणाल कुमार, अंशु कुमारी, भागेश्वर झा, अंकुश कुमार, अभिनंदन झा, मणि कांत झा, फूल देवी, अनमोला देवी व आशा देवी सहित आठ दर्जन से अधिक लोग विषाक्त भोजन के शिकार होने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें