आग की भेंट चढ़े " पांच लाख
Advertisement
कुदरत का कहर. आसमान से बरस रही आफत, अगलगी में चार दर्जन घर राख
आग की भेंट चढ़े " पांच लाख सोनामनी गोदाम यादव टोला वार्ड संख्या पांच व छह में शनिवार देर शाम हुई अगलगी में चार दर्जन घर राख हो गये. इस घटना में लगभग 34 परिवार प्रभावित हुए हैं. आग के कारण घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, जेवर के अलावा लगभग पांच लाख रुपये नकद […]
सोनामनी गोदाम यादव टोला वार्ड संख्या पांच व छह में शनिवार देर शाम हुई अगलगी में चार दर्जन घर राख हो गये. इस घटना में लगभग 34 परिवार प्रभावित हुए हैं. आग के कारण घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, जेवर के अलावा लगभग पांच लाख रुपये नकद जल कर राख हो गये. इस घटना में लगभग तीस लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
कुर्साकांटा : अग्नि कांड की सूचना पाते ही सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, सीओ वीरेंद्र सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, सोनामनी ओपी अध्यक्ष सीके टुडू, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह सहित अन्य लोग द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्नि पीड़ितों में दिनेश यादव, उमेश यादव, मसोमात राजधानी देवी, बिरखी देवी, जिवछी देवी, वीरेंद्र यादव, विनोद मिश्री,
दीप नारायण, ऋषि लाल, विजय, रवींद्र सहित 34 परिवार शामिल है. विधायक श्री मंडल ने अग्निपीड़ितों के लिए सरकार से प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास देने की मांग की. सीओ श्री सिंह ने बताया कि अग्नि कांड स्थल का निरीक्षण कर हल्का कर्मचारी को पीड़ित परिवारों का सर्वे करने को कहा गया है. जल्दी ही मुआवजा राशि पीड़ितों के बीच बांट दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement