17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 302 वादों का हुआ निबटारा

अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से परिवार वाद मजदूरी संबंधित वाद व राजस्व वादों का निबटारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 302 मामले में […]

अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से परिवार वाद मजदूरी संबंधित वाद व राजस्व वादों का निबटारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 302 मामले में समझौता के तहत निबटारा किया गया. इसमें परिवार वाद के तीन, मजदूरी संबंधित वादों के 30 तथा राजस्व वाद के 269 वादों का निबटारा हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश न्यायिक दंडाधिकारी, लोक अभियोजक अपर लोक अभियोजक, अधिवक्ता सहित न्यायार्थी मौजूद थे. उद्घाटन के पश्चात लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा ने उपस्थित न्यायार्थियों को संबोधित किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था.

प्रथम बेंच में फैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश बजरंगी शरण व अधिवक्ता मीना कुमारी, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला अधिवक्ता कमल नारायण झा, तृतीय बेंच में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी व सभी सीओ मौजूद थे. लोक अदालत के संचालन में डीएलसीए के कर्मी नीरज झा, कमलेश सिंह, शेखर कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें