अररिया : जीरो माइल में वर्षों से चलाया जा रहे दो दवा दुकान अवैध है. इसे अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं है. दोनों दवा दुकानदारों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. औषधि निरीक्षक उदय बल्लभ ने बताया कि लगभग 29 सौ बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप शुक्रवार की देर शाम जब्त किया गया है.
इस मामले में जीरो माइल के नेहा मेडिकल हॉल व शमा मेडिकल हॉल के संचालकों को हिरासत में लिया गया है. जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि दोनों दवा दुकान अवैध तौर पर संचालित किये जा रहे हैं. दोनों संचालकों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने की बात औषधि निरीक्षक ने कही. बताना लाजिमी होगा कि जिस मोइन के घर से 29 सौ बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया. मेडिकल हॉल का संचालक उसका भांजा है.