अररिया : सरकारी योजना के तहत जिले के हर प्रखंड में एक मॉडल हाइस्कूल खोले जाने के प्रावधान के तहत जिले के महज तीन प्रखंडों को ही फिलहाल इसका लाभ मिल सकेगा. विभाग द्वारा मॉडल स्कूल के लिये भेजे गये प्रस्ताव में सरकार ने तीन पर अपनी सहमति दे दी है. मॉडल स्कूल के लिये चयनित होने वाले विद्यालयों में लालजी हाइस्कूल रानीगंज, जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा व बुनियादी विद्यालय हरिपुर फारबिसगंज शामिल हैं.
इसमें रानीगंज व भरगामा मॉडल स्कूल का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. बुनियादी विद्यालय हरिपुर के द्वितीय तल का निर्माण कार्य जारी है. इसके अलावा करीब 121 पंचायतों के एक विद्यालय को प्लस टू विद्यालय में प्रोन्नति दे दी गयी है. अन्य 87 विद्यालयों के उत्क्रमित किये जाने को लेकर विभाग के पास अनुशंसा किये जाने की जानकारी बैठक में दी गयी.