एक समुदाय को टारगेट करना पुलिस की विफलता : सिकंदर प्रतिनिधि 4 किशनगंजजिले में एक ही समुदाय के लोगों के घरों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. एक सुनियोजित साजिश के तहत एक ही समुदाय को टारगेट बनाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोयी हुई है. पूर्व भाजपा विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि विगत 10 वर्षों में हुई डकैती की घटनाओं के आंकड़ों पर गौर करें, तो एक ही समुदाय के लोगों को अपराधियों द्वारा टारगेट बनाया गया है जो कई सवाल खड़े करता है. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के फुलहारा गांव में बुधवार रात्रि बसंत कर्मकार के घर हुई डकैती की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विगत 10 वर्षों से इस तरह के वारदात हो रही है, जिसमें एक खास समुदाय के घर ही डकैती की घटना हो रही है. परंतु 3-4 वर्षों में डकैती की घटना में काफी इजाफा हो गया है. उन्होंने बताया कि पहाड़कट्टा फुलहारा गांव में लगभग 4 वर्ष पूर्व शंकर कर्मकार के घर डकैती की घटना हुई थी. पोठिया में परितोष कुमार एवं मनोज साह के घर व दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. किशनगंज में प्रसिद्ध व्यवसायी नंदु अग्रवाल के धर में धावा बोल कर डकैतों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया था. दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया में दक्षिण बस्ती निवासी धर्मपाल भारती के घर पर अपराधियों ने 7 माह में 2 बार डकैती का प्रयास किया. इसके अलावे पोठिया थाना क्षेत्र में विगत 3-4 वषेरं में एक ही समुदाय के दर्जनों घरों में डकैती हुई है. परंतु पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो कश्मीर के पंडितों का जो हश्र हुआ यही हाल किशनगंज के हिंदुओं का हो जायेगा.
एक समुदाय को टारगेट करना पुलिस की विफलता : सिकंदर
एक समुदाय को टारगेट करना पुलिस की विफलता : सिकंदर प्रतिनिधि 4 किशनगंजजिले में एक ही समुदाय के लोगों के घरों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. एक सुनियोजित साजिश के तहत एक ही समुदाय को टारगेट बनाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोयी हुई है. पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement