28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी को ले नगर पार्षदों ने की बैठक

पूर्ण शराबबंदी को ले नगर पार्षदों ने की बैठकसीएम व जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार नगर पार्षदों ने कहा, राजस्व नहीं, जनहित को प्राथमिकता दिया सीएम ने फोटो:2- बैठक में उपस्थित नगर पार्षद प्रतिनिधि 4 अररिया गुरुवार को नगर परिषद अररिया के सभा कक्ष में उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह की अध्यक्षता में […]

पूर्ण शराबबंदी को ले नगर पार्षदों ने की बैठकसीएम व जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार नगर पार्षदों ने कहा, राजस्व नहीं, जनहित को प्राथमिकता दिया सीएम ने फोटो:2- बैठक में उपस्थित नगर पार्षद प्रतिनिधि 4 अररिया गुरुवार को नगर परिषद अररिया के सभा कक्ष में उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह की अध्यक्षता में नगर पार्षदों की बैठक हुई. पार्षदों ने सूबे में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अरबों-अरब रुपये के राजस्व को ठुकराते हुए जनहित में यह कठोर फैसला लेकर इतिहास रच दिया. पार्षदों ने कहा कि बिहार के हित में इसी तरह के कठोर फैसला और भी अन्य मामलों पर लेने की उम्मीद जगी है. पार्षदों ने जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्णयों को जिस तत्परता व सख्ती से लागू किया. वह काबिले-तारीफ है. बैठक में नगर पार्षद कमाले हक, शीतल मंडल, परमानंद मंडल, महताब आलम, सुमन देवी, तेतर पासवान, अनुराधा देवी, जयप्रकाश यादव, इबरार, अहमद सिद्दीकी, अरुण साह के अलावा दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा शामिल थे. मौके पर उप मुख्य पार्षद ने कहा कि राजस्व नहीं, जनहित को प्राथमिकता दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने. सभी नगर पार्षद इस फैसले के समर्थन में साथ है. मौके पर मुख्य पार्षद पति इम्तियाज आलम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें