जीतने पर होगा पंचायत का चहुंमुखी विकास: कलानंदा ऋषिदेव फोटो:12-कलानंदा ऋषिदेव प्रतिनिधि, रानीगंजनाम निर्देशन तिथि के दूसरे दिन बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रामपुर पक्का टोला निवासी कलानंदा ऋषिदेव मुख्यालय पहुंचे. अपने प्रस्तावक अतिकुर्रहमान के साथ उन्होंने ग्राम पंचायत राज भोड़हा क्षेत्र संख्या 10 से मुखिया पद के लिए नामांकन किया. मौके पर कलानंदा ऋषिदेव ने कहा कि वर्षों से अपने पंचायत के सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभायी है. पंचायत के लोगों के अपार समर्थन से आने वाले दिनों में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. विकास कार्यों को नयी गति दी जायेगी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मो वसीरउद्दीन, मो ओबेदुल्लाह, मजहरुल इकबाल, सलाउद्दीन, नक्षत्र ऋषिदेव, नोरेज आलम व मो मुमताज अफरोज सहित सभी समर्थक मौजूद थे. पंचायत समिति सदस्य रहते हुए लोगों को दिलाया उनका हक: अहमदी फोटो:13- अहमदी प्रतिनिधि, रानीगंजपंचायत समिति सदस्य पद के लिए मोहनी पंचायत अंतर्गत क्षेत्र संख्या 41 पर बुधवार को मोजाहीद की पत्नी अहमदी खातून ने नाम निर्देशन किया. अपने प्रस्तावक आबिद हुसैन के साथ अहमदी खातून नाम निर्देशन करने पहुंचे. मौके पर अहमदी ने कहा कि वर्ष 2011 से संबंधित क्षेत्र से पंसस पद का ईमानदारी से निर्वहन करती आ रही हूं. एक महिला होने के नाते हमेशा क्षेत्र के महिलाओं के अधिकार को लेकर सजगता के साथ काम की है. वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन से लेकर समाज के कमजोर तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंचायत के समुचित विकास के साथ ही आम आदमी की आशा को नयी दिशा देंगे.
जीतने पर होगा पंचायत का चहुंमुखी विकास: कलानंदा ऋषिदेव
जीतने पर होगा पंचायत का चहुंमुखी विकास: कलानंदा ऋषिदेव फोटो:12-कलानंदा ऋषिदेव प्रतिनिधि, रानीगंजनाम निर्देशन तिथि के दूसरे दिन बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रामपुर पक्का टोला निवासी कलानंदा ऋषिदेव मुख्यालय पहुंचे. अपने प्रस्तावक अतिकुर्रहमान के साथ उन्होंने ग्राम पंचायत राज भोड़हा क्षेत्र संख्या 10 से मुखिया पद के लिए नामांकन किया. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement