गुटखा-िसगरेट पर भी लगे रोक
Advertisement
शराबबंदी . महिलाओं ने किया पुरजोर स्वागत कहा, समाज को होगा फायदा
गुटखा-िसगरेट पर भी लगे रोक पूर्ण शराबबंदी पर महिलाओं ने कहा, घरेलू हिंसा सहित महिला उत्पीड़न के मामलों में आयेगी कमी. पान मसाला सहित बीड़ी सिगरेट जैसे अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर भी सरकार उठाये सख्त कदम. अररिया : नये मद्य निषेध कानून प्रभावी होने के महज चार दिन बाद ही राज्य में […]
पूर्ण शराबबंदी पर महिलाओं ने कहा, घरेलू हिंसा सहित महिला उत्पीड़न के मामलों में आयेगी कमी. पान मसाला सहित बीड़ी सिगरेट जैसे अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर भी सरकार उठाये सख्त कदम.
अररिया : नये मद्य निषेध कानून प्रभावी होने के महज चार दिन बाद ही राज्य में सभी तरह के शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने के सरकार के निर्णय का स्थानीय महिलाओं ने पुरजोर स्वागत किया है. पूर्ण शराब बंदी का नीतीश सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति महिलाओं ने अपना विश्वास जताया. साथ ही महिलाओं ने राज्य में बीड़ी सिगरेट सहित अन्य नशीली पदार्थ के बिक्री को लेकर भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाये जाने की अपनी मांग रखी है.
राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसलाम नगर की शौकत आरा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है. शराब की बिक्री को लेकर जो ठोस कदम सरकार ने उठाये हैं. आने वाले दिनों में यह राज्य व समाज के लिए फायदेमंद साबित होंगे. शौकत ने बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य नशीली पदार्थ के राज्य में बिक्री को लेकर भी कोई ठोस कदम उठाने की मांग राज्य सरकार के समक्ष रखा. सरकार के इस साहसिक निर्णय का समर्थन करते हुए वार्ड संख्या आठ की रुक्मिणी देवी ने महिला ही नहीं पुरुषों को भी सरकार के इस निर्णय को कारगर बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि शराब बंदी कानून को कड़ाई के साथ राज्य में लागू किया जाना चाहिए.
नप वार्ड संख्या 17 की किरण देवी ने कहा कि नशा पान से होने वाले दुष्प्रभाव का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ता था. ऐसे में सरकार का यह निर्णय महिलाओं के सम्मान व उनके अधिकारों के संरक्षण के लिहाज से स्वागत योग्य कदम है. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंचन देवी ने कहा कि राज्य में शराब की बिक्री बंद होने से राज्य में आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी. साथ ही घरेलू हिंसा सहित महिला प्रताड़ना के मामले में भी कमी आयेगी. खरहट पंचायत की आशा देवी कहती हैं कि सरकार के इस निर्णय से परिवार की खूब तरक्की होगी.
दारू मिलेंगे ही नहीं तो लोग पियेंगे क्या. इससे रोज रोज दारू पर होने वाला खरचा बचेगा. जिस से घर गृहस्थी चलाने में आसानी होगी. गांव की खुशबू देवी उनके बात का समर्थन करती है. खुशबू कहती है कि दारू पर होने वाले फिजुल खर्च के बचत होने से बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में पैसों की कमी आड़े नहीं आयेगी.
शकुंतला देवी व प्रियंका देवी ने कहा कि अब शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर होने वाला लड़ाई मारपीट व हल्ला-गुल्ला बंद हो जायेगा. महिलाएं अपना काम निबटाने के लिए देर शाम तक घर से बाहर रह सकेंगी. ग्रामीण इलाकों में नशा की हालत में होने वाले बेवजह गाली गलौज व मारपीट की घटना पर विराम लगाने के लिए पूर्ण शराब बंदी का सरकार का यह निर्णय फायदेमंद साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement