30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव . रानीगंज में प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 151 नाम निर्देशन

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन आरंभ पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में गहमागहमी रही. नामांकन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मुश्तैद रहे. रानीगंज : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में नाम निर्देशन प्रक्रिया की शुरुआत हुई. कड़ी सुरक्षा- व्यवस्था के बीच पदवार अलग-अलग काउंटर पर नाम निर्देशन पत्र […]

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन आरंभ

पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में गहमागहमी रही. नामांकन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मुश्तैद रहे.
रानीगंज : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में नाम निर्देशन प्रक्रिया की शुरुआत हुई. कड़ी सुरक्षा- व्यवस्था के बीच पदवार अलग-अलग काउंटर पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया. प्रथम दिन मुखिया व वार्ड सदस्य से संबंधित काउंटर पर सबसे अधिक भीड़ रही. वहीं नाम निर्देशन प्रक्रिया का जायजा लेने डीडीसी अरशद अजीज व डीपीआरओ उमेश मिश्र प्रखंड परिसर पहुंचे.
मौके पर बीडीओ प्रमीला कुमारी व रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार को डीडीसी ने शांति पूर्ण तरीके से नाम निर्देशन प्रक्रिया को संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुकूल तैयारी की गयी है.
मौके पर मुखिया से संबंधित टेबल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीइओ विजय कुमार, सरपंच के टेबल पर बीपीआरओ राजेश कुमार, वार्ड सदस्य पर बीएओ हरेंद्र कुमार सिंह व पंच पद के लिए बने टेबल पर प्रसार पदाधिकारी अखिलेश कुमार दास बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.
इसके साथ ही सहयोग को लेकर अन्य कर्मी प्रतिनियुक्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें