23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 10 केंद्रों पर मध्यमा परीक्षा आज से

अररिया : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सोमवार से जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जायेगी. मध्यमा परीक्षा, इंटर व मैट्रिक की तरह ही कदाचारमुक्त व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग कटिबद्ध है. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों […]

अररिया : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सोमवार से जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जायेगी. मध्यमा परीक्षा, इंटर व मैट्रिक की तरह ही कदाचारमुक्त व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग कटिबद्ध है. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3739 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. अररिया मुख्यालय के छह केंद्र पर 2113 व फारबिसगंज मुख्यालय के चार केंद्र पर 1626 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मध्यमा परीक्षा के लिए बालक व बालिका के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.

बालक-बालिका सम्मिलित होकर एक ही केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी की जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा जांच की जायेगी. परीक्षार्थी किताब, मोबाइल आदि अपने साथ अंदर नहीं ले जा पायेंगे. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त की गयी है. रैंडमाइजेशन के तहत वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्र पर की गयी है. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास के क्षेत्र में धारा 144 लागू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें