मसजिद में हुई तकरीर
Advertisement
शराब बंदी : धर्म गुरु भी आये आगे
मसजिद में हुई तकरीर जोकीहाट के उदा गांव में नौ अप्रैल को होगी संकल्प सभा अररिया : एक ओर जहां जिला प्रशासन शराब बंदी योजना को सफल करवाने के कला जी जान से जुटा है. वहीं आम अवाम भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. प्रयास रंग लाता भी दिख रहा है. गौर तलब […]
जोकीहाट के उदा गांव में नौ अप्रैल को होगी संकल्प सभा
अररिया : एक ओर जहां जिला प्रशासन शराब बंदी योजना को सफल करवाने के कला जी जान से जुटा है. वहीं आम अवाम भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. प्रयास रंग लाता भी दिख रहा है. गौर तलब है कि इसी क्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक व चर्चित कथाकार रहबान अली राकेश द्वारा छेड़ी गयी मुहिम भी अब बड़ा रूप लेता जा रहा है.
इसी का नतीजा है कि जोकीहाट के चिरह पंचायत अंतर्गत उदा गांव में जुमा की नमाज के मौके पर जामा मसजिद के इमाम साहब ने शराब की बुराइयों पर तकरीर की.
दी गयी जानकारी के मुताबिक नाम के बाद मसजिद सेवानिवृत्त शिक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय पाया कि नौ अप्रैल को गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पांच में संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए 21 सदस्यीय मुक्ति मोरचा कास गठन भी हुआ. बताया गया कि इस अवसर पर मौजूद पंचायत चुनाव के कई प्रत्याशी भी मौजूद थे. सबों ने इस पहल की सराहना करते हुए भरपूर सहयोग का वादा किया.
कमेटी में जिन लोगों को शामिल किया गया है उन में मंजूर नौमानी, गंगा प्रसाद साह, राम प्रसाद साह, मौलवी इब्राहिम, मो जमील, मो हाशिम, मो आजम, सरवर आलम, मो जाहिद, मो दरबान, शेख जबूल, शेख कलीम आदि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement