17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी के क्रम में अवैध शराब भंडारण का हुआ खुलासा

छापामारी के संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैद्यनाथपुर गुमटी के पास अवैध रूप स देशी व विदेशी शराब का भंडारण कर बेचा जा रहा था. छापामारी करने पर वहां कुछ भी नहीं मिला. इसी क्रम में सूचना मिली की अन्य स्थानों […]

छापामारी के संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैद्यनाथपुर गुमटी के पास अवैध रूप स देशी व विदेशी शराब का भंडारण कर बेचा जा रहा था. छापामारी करने पर वहां कुछ भी नहीं मिला.
इसी क्रम में सूचना मिली की अन्य स्थानों पर भी शराब का भंडारण कर बेचा जा रहा है. इस क्रम में छतिओना में छापामारी करने पर देशी शराब के चार सौ एमएल के बोतल के साथ सुनील कुमार मंडल पिता लक्ष्मी मंडल की गिरफ्तारी की गयी. इसके बाद रानीगंज बाजार, सैफगंज, सिमराहा छोटू आदीवासी टोला पर छापामारी के क्रम में तीन चुलाई शराब बनाने वाला उपकरण व दश लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. इधर, आरोपी सुबोध ऋषिदेव भागने में सफल रहा.
उत्पाद विभाग की टीम छापामारी के क्रम में सिमराहा थाना क्षेत्र के ठिलामोहन गांव पहुंची, जहां बुत्रानंद पासवान के दुकान से 12 कार्टून मैक डावेल, ब्लंडर प्राइड, आरएस, किंगफिशर बियर, व्हाइट मिशचीफ आदि ब्रांड के लगभग 360 पीस बोतल विदेशी शराब का बड़ा भंडारण किया गया था जिसे पंचायत चुनाव में मनमाने कीमत में खपाने की योजना थी. उत्पाद विभाग ने बड़े ही नाटकीय तरीके से सभी शराब को जब्त करते हुए आरोपी बुत्रानंद पासवान पिता बादर पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपियों व बरामद शराब को जब्त कर उत्पाद अधीक्षक अररिया लाये. इस छापामारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक के अलावा अअनि रंजीत कुमार, सअनि विष्णु देव पासवान, इंद्रजीत शर्मा, उत्पाद सिपाही जितेंद्र कुमार, संजय पांडे, बबन मांझी के अलावा सैप जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें