अररिया : जिला पदाधिकारी ने अनुकंपा पर बहाली को लेकर लंबित सभी मामलों के अविलंब निष्पादन का निर्देश अधिकारियों को दिया है. ऐसा निर्देश सोमवार को वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया गया. डीएम कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि डीएम हिमांशु शर्मा ने मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की उपलब्धियों की समीक्षा की.
Advertisement
अनुकंपा मामलों का जल्द करें निष्पादन :डीएम
अररिया : जिला पदाधिकारी ने अनुकंपा पर बहाली को लेकर लंबित सभी मामलों के अविलंब निष्पादन का निर्देश अधिकारियों को दिया है. ऐसा निर्देश सोमवार को वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया गया. डीएम कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि डीएम […]
बताया गया कि डीएम ने जिले के पैक्स, राइस मिलों के साथ साथ सीएमआर गोदाम के भौतिक सत्यापन का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को भौतिक सत्यापन कर खाद्यान्न के उपलब्ध स्टॉक का लेखा जोखा तैयार करना जरूरी है. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे पेंशन वितरण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी भी डीएम ने ली. साथ ही शराब बंदी योजना को लेकर बनायी गयी रणनीति व कार्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा भी डीएम ने की.
बैठक में डीडीसी अरशद अजीज, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता नीरज नारायण पांडे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement