23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक हड़ताल पर रहेंगे आइडीबीआइ बैंक के कर्मी

सरकार द्वारा आइडीबीआइ बैंक के प्रस्तावित निजीकरण का कर्मियों ने किया विरोध अररिया : केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के आइडीबीआइ बैंक के प्रस्तावित निजीकरण के निर्णय के खिलाफ में बैंक कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन आइडीबीआइ बैंक की स्थानीय शाखा बंद रही. बैंक कर्मी अपने कार्यों से दूर […]

सरकार द्वारा आइडीबीआइ बैंक के प्रस्तावित निजीकरण का कर्मियों ने किया विरोध

अररिया : केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के आइडीबीआइ बैंक के प्रस्तावित निजीकरण के निर्णय के खिलाफ में बैंक कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन आइडीबीआइ बैंक की स्थानीय शाखा बंद रही. बैंक कर्मी अपने कार्यों से दूर रह कर सरकार के निर्णय पर अपना विरोध जताया. यूनाइटेड फोरम ऑफ आइडीबीआइ ऑफिसर्स एंड इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मी 28 से 31 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे.
मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट 2016 में आइडीबीआइ बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम करने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव पर अमल किये जाने से आइडीबीआइ से सार्वजनिक बैंक का दर्जा छिन जायेगा. स्थानीय आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक कुणाल कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार आइडीबीआइ बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 51 प्रतिशत से कम करना चाहती है, जो सरकार की मनमानी को दर्शाता है.
सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया प्रारंभ
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
दो अंचलों के चार सैरातों की हुई बंदोबस्ती
अररिया. सदर अनुमंडल के तहत दो अंचलों के चार सैरातों की बंदोबस्ती अब तक हो चुकी है. सदर एसडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बंदोबस्ती के लिए 26, 28 व 30 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी थी. पहली दो तिथियों में कुल मिला कर चार सरकारी हाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.
बताया गया कि कुर्साकांटा के बलचंदा हाट की बंदोबस्ती आठ हजार 500, डुमरिया हाट की 12 हजार 100 और हलधरा हाट की बंदोबस्ती 12 हजार 300 में हो पायी. जबकि सिकटी के गधाकाट हाट की बंदोबस्ती 11 हजार 500 में हुई. बताया गया कि जोकीहाट अंचल के चकई व बगडहरा हाट, रानीगंज के बौंसी हाट के अलावा सिकटी के तीन अन्य हाटों की बंदोबस्ती भी होनी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें