28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन तीन सैरात की हुई बंदोबस्ती

सात लाख बीस हजार में तीन सैरात की बंदोबस्ती ऑटो पड़ाव की बंदोबस्ती में लगी महंगी बोली चहेतों को प्राथमिकता देने का लगा आरोप अररिया : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सैरात के बंदोबस्ती के लिए नगर परिषद कार्यालय में सोमवार से बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया तीन दिनों […]

सात लाख बीस हजार में तीन सैरात की बंदोबस्ती

ऑटो पड़ाव की बंदोबस्ती में लगी महंगी बोली
चहेतों को प्राथमिकता देने का लगा आरोप
अररिया : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सैरात के बंदोबस्ती के लिए नगर परिषद कार्यालय में सोमवार से बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया तीन दिनों तक जारी रहेगी. नप क्षेत्र अंतर्गत कुल सात सैरात की बंदोबस्ती की जाती है, जिससे लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति नगर परिषद को होती है. हालांकि मूलभूत सुविधाओं की बांट जोहते सैरात को अब तक सुसज्जित करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया नहीं जा सका है.
नप को राजस्व अदा करने वाले सैरात में ऑटो पड़ाव, बस पड़ाव, बसंतपुर हाट, सुलभ शौचालय, समाहरणालय परिसर, अररिया आरएस हाट व रजोखर हाट शामिल है.
पहले दिन तीन सैरातों की हुई बंदोबस्ती
नगर परिषद कार्यालय परिसर में सैरात बंदोबस्ती 2016-17 के लिए डाक प्रक्रिया के पहले दिन कमोबेश वही चेहरा नजर आया जो डाक की प्रक्रिया में शामिल होता है. यह अलग बात है कि आम लोगों को कहां तक डाक की जानकारी हो पाती है या फिर कुछ लोगों की माने तो डाक की प्रक्रिया में नप के करीबी लोगों को ही जगह मिल पाती है. खेर इन आरोपों पर तो वरीय पदाधिकारियों के स्तर पर जांच हो तब ही सच सामने आ पायेगा. इस बार डाक की प्रक्रिया तीन दिनों तक जारी रहेगी. पहले दिन के डाक में नप को 17 लाख बीस हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है.
ऑटो पड़ाव के लिए सबसे महंगी बोली अनिल कुमार के द्वारा लगाया गयी. इसके लिए नौ लाख नब्बे हजार रुपये में डाक संपन्न हुआ. बस पड़ाव के लिए तीन लाख 85 हजार रुपये में डाक रामजी प्रसाद भगत के नाम हुआ जबकि बसंतपुर हाट एक बार फिर प्रदीप कुमार भगत के द्वारा तीन लाख 45 हजार रुपये में लिया गया है. हालांकि इस बार भी वही चेहरे नजर आ रहे हैं जो पूर्व में भी थे. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह व डाक में भाग लेने पहुंचे संवेदक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें