अररिया प्रखंड में नामांकन कल से
Advertisement
पंचायत चुनाव. तैयारी पूरी, प्रखंड कार्यालय में बनाये गये हैं कुल 45 टेबुल
अररिया प्रखंड में नामांकन कल से अररिया प्रखंड में सातवें चरण में चुनाव होगा. प्रखंड में मंगलवार से नामांकन की शुरुआत होगी. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अररिया : अररिया प्रखंड में सातवें चरण में पंचायत चुनाव होना है. सोमवार को प्रपत्र पांच में सूचना प्रकाशन के बाद मंगलवार से […]
अररिया प्रखंड में सातवें चरण में चुनाव होगा. प्रखंड में मंगलवार से नामांकन की शुरुआत होगी. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
अररिया : अररिया प्रखंड में सातवें चरण में पंचायत चुनाव होना है. सोमवार को प्रपत्र पांच में सूचना प्रकाशन के बाद मंगलवार से नामांकन शुरू होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रतन कुमार दास की मानें तो सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कुल मिला कर नामांकन के लिए 45 टेबुल की व्यवस्था की गयी है. अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक मुखिया व सरपंच पद के नामांकन के लिए 10-10 टेबुल बनाया गया है. इसी प्रकार वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए भी 10-10 टेबुल की व्यवस्था की गयी है. वहीं पंचायत समिति के नामांकन के लिए पांच टेबुल बनाया गया है. आदेश के अनुसार ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जनार्दन कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इसी प्रकार वार्ड सदस्य पद के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार गुप्ता व पंच पद के नामांकन के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रत्येक टेबुल पर तीन तीन कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त कर्मियों में पंचायत सचिव, कृषि सलाहकार, न्याय मित्र, लिपिक, कनीय अभियंता, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी, विद्यालयों के शिक्षक आदि शामिल हैं. बताया गया कि प्रतिनियुक्त को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण सोमवार को दिया जायेगा. गौर तलब है कि जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की व्यवस्था सदर अनुमंडल कार्यालय में की गयी है. एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement