36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार . होली को ले बाजारों में लगी रही लोगों की भीड़

खूब बिके रंग व िपचकारी अररिया : होली की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिले में उत्साह का माहौल रहा. होली की मस्ती, उत्साह व उमंग से गांव, घर से लेकर शहर की गलियां दिन भर गुलजार होती रही. त्योहार पर जरूरी चीजों की खरीदारी को लेकर लोग व्यस्त थे. स्थानीय बाजारों में रंग गुलाल […]

खूब बिके रंग व िपचकारी

अररिया : होली की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिले में उत्साह का माहौल रहा. होली की मस्ती, उत्साह व उमंग से गांव, घर से लेकर शहर की गलियां दिन भर गुलजार होती रही. त्योहार पर जरूरी चीजों की खरीदारी को लेकर लोग व्यस्त थे. स्थानीय बाजारों में रंग गुलाल व पिचकारी सहित स्वादिष्ट व्यंजन के लिये सामग्री का लोगों ने जम कर खरीदारी की. उत्साही युवा व नौजवान की टोली कहीं होली के मस्ती भरे गानों पर थिरकते तो कहीं लोगों का समूह ढोल व झाल लिये फाग गा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे.
पिचकारी व मास्क से सजा है बाजार
होली को लेकर छोटे बच्चों का उत्साह आज से ही चरम पर है. अभिभावकों के साथ होली की खरीदारी के लिये बाजार पहुंचने वाले बच्चे भी अपने पसंदीदा रंग व पिचकारी की खरीदारी में मशगूल दिखे. होली के मौके पर बाजार में उपलब्ध खास प्रकार का मास्क भी बच्चों को खासा आकर्षित कर रहा था.
बाजार में राजनेता, मशहूर खिलाडी व डरावने जानवर के मास्क सहित अलग रंग के लंबे बालों का क्रेज बच्चों में ज्यादा दिखा. एक व्यवसायी ने बताया कि इस बार 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा 100 रुपये से 300 रुपये तक की रंग बिरंगी टोपियां बिक्री के लिये लगायी गयी है. आम साल की अपेक्षा इस बार मास्क व टोपी की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद उन्होंने जतायी.
बाजार में रंग बिरंगी खुशबूदार गुलाल के बीच एक से बढ़ कर एक सुंदर पिचकारी भी उपलब्ध है. गुलाल कई किस्म में मौजूद हैं. इसमें केसर व चंदन युक्त गुलाल की लोकप्रियता कुछ ज्यादा है. इसके अलावा बच्चों का हमेशा आकर्षक करने वाली पिचकारी कई वेराइटी में मौजूद है.
दहन को ले संशय
इस बार ग्रह नक्षत्रों के उचित संयोग नहीं बन पाने के कारण होली को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल चतुर्दशी और पूर्णिमा की स्थिति स्पष्ट नहीं होने व भद्रा नक्षत्र पड़ने से स्थिति थोड़ी उलझ गयी है. इस वजह से होली बुधवार को मनाया जाय या गुरुवार को इसे लेकर लोगों में दुविधा है. हालांकि ज्योतिष के जानकार बुधवार की बजाय गुरुवार को होली को अधिक उचित मानते हैं. इसके बाद भी जिले के कई हिस्सों में होली बुधवार को मनाये जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें