डीएम व निदेशक गृह मंत्रालय के द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन
Advertisement
सेंट मेंहीं स्कूल में मना स्थापना दिवस
डीएम व निदेशक गृह मंत्रालय के द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति अररिया : प्रेमलता केडिया एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित सेंट मेंहीं स्कूल अररिया आरएस में सोमवार को प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम हिमांशु शर्मा व निदेशक, गृह […]
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
अररिया : प्रेमलता केडिया एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित सेंट मेंहीं स्कूल अररिया आरएस में सोमवार को प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम हिमांशु शर्मा व निदेशक, गृह मंत्रालय भारत सरकार दीपक केडिया ने संयुक्त रूप से किया. प्रथम वार्षिकोत्सव में पहुंचे जिला पदाधिकारी ने कहा कि पिछड़ा इलाका रहने के बावजूद जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में लोग आगे आ रहे हैं, यह स्वागतयोग्य कदम है.
सही ज्ञान से ही बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले स्कूलों को आवश्यक मदद अपने स्तर से मुहैया करायेंगे. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इन कार्यक्रमों में दहेज प्रथा विषय पर नाटक का मंचन किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहना करते हुए नाटक में अपनी प्रतिक्रिया भी दी. नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर भी अपनी मार्मिक प्रस्तुति दी. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
खास कर राजस्थानी परिवेश पर आधारित डांडिया नृत्य की भी लोगों ने प्रशंसा की. कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर अररिया हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक अनवरी खातून, ट्रस्ट के अध्यक्ष बासुदेव प्रसाद केडिया, अमरेंद्र गुप्ता, विद्यालय की निदेशक रीना केडिया, प्रधानाध्यापिका संयुक्ता अग्रवाल के अलावा विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्रा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement