छत्तरगाछ : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2016 के अंतर्गत पोठिया प्रखंड का सातवें चरण में चुनाव निर्धारित है. 28 मार्च को प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाजिर रसीद काटा जायेगा, जबकि प्रत्याशियों का नाम निर्देशन 29 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा.
इस प्रकार स्क्रूटनी 5 अप्रैल से 7 अप्रैल, नाम वापसी 8 से 9 अप्रैल तथा प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न 9 अप्रैल को ही आवंटित कर दिया जायेगा. मतदान 18 मई को निर्धारित है. उक्त आशय की जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने दी.