अररिया : नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात अररिया से रानीगंज जाने वाली सड़क पर कोल्ड स्टोरेज के समीप कोयला लदे तीन ट्रक को रोकवाया. ओवर लोड के संदेह पर धर्मकांटा में नापी करा कर थाना लाया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने नियमानुसार जुर्माना किया. इधर, नगर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना सेल टैक्स पदाधिकारी फारबिसगंज को दी.
जांच में कोयला को ले वैध कागजात नहीं पाया गया. ट्रक को थाना के हवाले कर दिया गया. सेल टैक्स का जुर्माना भरने के बाद ही तीनों ट्रक छूट पायेगा. यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने दी.