अररिया : शनिवार को सदर अस्पताल के वीआइपी वार्ड में सीएस डॉ नवल किशोर ओझा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी व एनएम को प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग में सीएस ने नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी को बताया गया की देशी शराब में चालीस प्रतिशत स्प्रिट होता है, जिस कारण शराब पीने के बाद अधिकांश लोगों की सेहत खराब हो जाती है, जिसका अंत मौत के रूप में सामने आता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में शराब से लत वाले लोगों को भरती कर नशा से छुटकारा दिलाना है. प्रशिक्षण में बताया गया कि शराब के आदि लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार करना है
फिर उसे किस तरह का डायट दिया जाना है. उसका रहन सहन कैसे होगा. ट्रेनिंग में एसीएमओ डॉ आरएन सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद, डॉ विनोद शंकर प्रसाद, डॉ देव नारायण प्रसाद साहा, डॉ ओम प्रकाश, डॉ फैय्याजूल हक, डॉ सुनील कुमार, डॉ विजय कुमार, मो करीम, राहुल देव झा, एएनएम पिंकी कुमारी, मीना कुमारी, किरण कुमारी सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.