Advertisement
इंदिरा आवास योजना में बची है नौ करोड़ की राशि
चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, पर अब तक राशि खर्च नहीं हो पायी है. अररिया : चालू वित्तीय वर्ष लगभग समाप्ति पर है. पर आंकड़े बता रहे हैं कि जिले के कुछ प्रखंड इंदिरा आवास योजना की राशि खर्च करने में लापरवाही बरत रहे हैं. क्योंकि पांच प्रखंडों में कुल मिला कर लगभग नौ […]
चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, पर अब तक राशि खर्च नहीं हो पायी है.
अररिया : चालू वित्तीय वर्ष लगभग समाप्ति पर है. पर आंकड़े बता रहे हैं कि जिले के कुछ प्रखंड इंदिरा आवास योजना की राशि खर्च करने में लापरवाही बरत रहे हैं. क्योंकि पांच प्रखंडों में कुल मिला कर लगभग नौ करोड़ की राशि अब भी बची हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने संबंधित बीडीओ को लाभुकों के खातों में द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि भेजने व एमआइएस में इंट्री करने का निर्देश दिया है. लक्ष्य पूरा नहीं होने की सूरत में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी उल्लेख डीडीसी के पत्र में हैं.
डीडीसी द्वारा भेजे गये पत्र के मुताबिक भरगामा में 99 लाख 66 हजार, रानीगंज में एक करोड़ 33 लाख 40 हजार, फारबिसगंज में दो करोड़ 73 लाख 11 हजार, कुर्साकांटा में 97 लाख 86 हजार व सिकटी में दो करोड़ 94 लाख 12 हजार कली राशि एमआइएस में दर्ज नहीं है.
बीडीओ को 31 मार्च तक हर हाल में इंदिरा आवास पूर्ण करने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
प्रखंड अवशेष राशि
(लाख में)
भरगामा 99.66
रानीगंज 133.40
फारबिसगंज 273.11
कुर्साकांटा 97.86
सिकटी 294.12
कुल 898.15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement