अररिया : शहर के चांदनी चौक पर वाहनों की जांच के दौरान सोमवार को तीन ऑटो को नगर थाना पुलिस ने जब्त करते हुए ऑन द स्पॉट चालान काट दिया. इससे आक्रोशित हो ऑटो चालकों ने जीरो माइल में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सदल बल पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम हटवाया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों की जांच चलती रहेगी. ड्राइविंग लाइसेंस सहित वैध कागजात न होने पर ऑन द स्पॉट चालान काटने का आदेश उच्चाधिकारियों से प्राप्त है. प्रतिदिन बाइक ऑटो की जांच की जायेगी. इससे अवैध तौर पर चलने वाले ऑटो पर व बाइक पर शिकंजा भी कसेगा व सरकारी खजाने में राजस्व का इजाफा भी होगा.