Advertisement
मॉडल डिग्री कॉलेज के लिए रानीगंज में जमीन चिह्नित
अररिया : जिले को मिले मॉडल डिग्री कॉलेज व पॉलिटेकनिक के लिए जमीन ढूंढने का मसला कमोबेश सुलझ गया है. उम्मीद की जा रही है कि कॉलेज रानीगंज में खुलेगा. मिली जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज के लिए 10 व पॉलिटेकनिक के लिए लगभग पांच एकड़ जमीन की दरकार है. बताया जाता है कि डीएम […]
अररिया : जिले को मिले मॉडल डिग्री कॉलेज व पॉलिटेकनिक के लिए जमीन ढूंढने का मसला कमोबेश सुलझ गया है. उम्मीद की जा रही है कि कॉलेज रानीगंज में खुलेगा. मिली जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज के लिए 10 व पॉलिटेकनिक के लिए लगभग पांच एकड़ जमीन की दरकार है.
बताया जाता है कि डीएम के निर्देश के आलोक में जमीन ढंढने का प्रयास हफ्तों से चल रहा था. अब काम पूरा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने दोनों ही प्लॉटों का खुद भी जायजा लिया है.जमीन उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए शनिवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि मॉडल डिग्री कॉलेज के लिए रानीगंज में रानीगंज-भरगामा पथ से सटे 10 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जबकि अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में एनएच-57 से सटे पांच एकड से अधिक जमीन ढूंढ ली गयी है.
लिहाजा जमीन की अब अड़चन नहीं रही. डीएम ने ये भी बताया कि पुलिस लाइन के लिए जमीन की उपलब्धता का मसला भी लगभग सुलझ गया है. अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर हडियाबाडा के पास 30 से 40 एकड जमीन उपलब्ध हुई है. कुछ तकनीकी पक्षों पर विचार हो रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई अधिकारिक जानकारी या सूचना राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हुई है. ऐसा प्रस्ताव आने पर जमीन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement