रानीगंज : थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में गुरुवार की रात्रि एक विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप मृतका के पति, ससुर व सास पर लगाया गया है. मारपीट के दौरान गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
घटना को लेकर मृतका की मां ने रानीगंज थाना में दामाद मो गुड्डू समधी मो इदरिश व समधन मिसरोजा खातून के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार व एसआइ जमील अहमद खान सदल-बल मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजन से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
पूर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर निवासी मृतका की मां टुमनी खातून ने कहा कि गुरुवार की रात्रि उसे पुत्री शबनम खातून की मौत की सूचना मोबाइल पर मिली. सूचना मिलते ही आनन-फानन में अपनी बहन के साथ वे विशनपुर पहुंची, तो घर में पुत्री को मृत अवस्था में पायी. पूछताछ करने पर मृतका के साथ उसके पति, ससुर व सास द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी मिली. पुलिस को दिये बयान में मृतका की मां ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व बड़ी पुत्री शबनम की शादी विशनपुर निवासी मो इदरिश के पुत्र मो गुड्डू से की थी. दहेज हत्या की आशंका जताते हुए टुमनी ने कहा कि पूर्व से उसकी पुत्री को आरोपियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था.
इसकी शिकायत मृतका अपनी मां से करती थी. मृतका के मायके से आये लोगों ने कहा कि मृतका के पिता मो वसीम पुत्री के निकाह का कर्ज अभी तक नहीं चुका पाया है. वर्षों से पंजाब में रह कर मजदूरी करता है. आर्थिक तंगहाली के कारण दूसरी पुत्री अबनम की शादी नहीं कर पा रही है. पीडि़त पिता की उम्मीदें टूट गयी है. पंजाब से ही थानाध्यक्ष को फोन कर हत्या आरोपी दामाद को उसकी करनी की सजा दिलवाने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा.