अररिया : नामनी गोदाम थाना क्षेत्र में मुर्गा व्यवसायी के साथ की गयी लूटपाट व मोटर साइकिल छिनतई के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस घटना के दौरान लूटे गये सामान को भी पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किया है. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी मुर्गा व्यवसायी मो तौहीद पिता अजेजुल हक से लूटी गयी मोबाइल की बरामदगी सिमराहा थाना क्षेत्र के कविलासा निवासी उपेंद्र यादव के घर से की गयी.
पुलिस ने गिरफ्तार उपेंद्र यादव के निशानदेही पर कांड में संलिप्त छह में से चार अन्य अपराधियों को पर्याप्त साक्ष्य के साथ कुर्साकांटा थाना क्षेत्र, फारबिसगंज थाना क्षेत्र व सिमराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. चारों गिरफ्तार अपराधियों को गुरुवार को एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पुलिस के अनुसार लूटी गयी मोटर साइकिल की बरामदगी नरपतगंज थाना क्षेत्र के रेवाही डुमरिया निवासी मो इब्राहिम के मोटर साइकिल गैरेज से किया गया.
घटना को छुपाने व सुविधाजनक तरीके से बेचने के लिए इब्राहिम ने मोटर साइकिल को कई भागों में खोल दिया था. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने अपने कक्ष में इस मामले की जानकारी प्रेस ब्रीफ के माध्यम से दी. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि 22 जनवरी 16 को सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के पैगडेरा हाट से अपने घर मुसापुर लौट रहे मुर्गा व्यवसायी मो तौहीद के साथ कांड में संलिप्त अपराधियों ने पैगडेरा चंडी स्थान के पास हथियार का भय दिखा कर नकदी समेत, मोबाइल व स्पलेंडर मोटरसाइकिल लूट ली व हथियार के बट से मार कर मो तौहीद को घायल कर दिया था. अपराधी घटना को अंजाम देकर फारबिसगंज की तरफ भाग निकले थे. घटना के बाद मो तौहीद अपने साथ घटी घटना की जानकारी तत्कालीन थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद को दिया था. उसके बयान के आधार पर कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 05/16 दर्ज कर नामजद अभियुक्त रमै निवासी मो जुमराती को पुलिस के द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि इस मामले के दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. साथ ही बचे हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. साथ ही उन्होंने इस सफलता के लिए थानाध्यक्ष को बधाई भी दी. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, पुनि अनिल कुमार सिंह, सेनामनी गोदाम थानाध्यक्ष सीके टुडू आदि मौजूद थे.