नरपतगंज थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए लाया थाना
Advertisement
चोरी की मवेशी के साथ तीन गिरफ्तार
नरपतगंज थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए लाया थाना पूछताछ में तीनों संदिग्धों ने बताया कि मवेशी चोरी की है नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर खाब्दह गांव के समीप चोरी की मवेशी के साथ बुधवार को तीन व्यक्ति को गिरफ्तार […]
पूछताछ में तीनों संदिग्धों ने बताया कि मवेशी चोरी की है
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर खाब्दह गांव के समीप चोरी की मवेशी के साथ बुधवार को तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जानकारी अनुसार बुधवार को तीन कथित चोर खाब्दह निवासी पिंटू पासवान पिता कैलू पासवान, उपेंद्र यादव पिता किशन लाल यादव सोताकात पीपरा निवासी, सोदी बहरदार पिता नकछेदी बहरदार पथराहा निवासी चोरी के दो बैल के साथ जा रहे थे.
इसी क्रम में पुलिस की गश्ती वाहन की नजर मवेशी के साथ तीन व्यक्तियों पर पड़ी. चोरी के संदेह पर बैल सहित तीन व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया. पूछताछ के बाद मवेशी चोरी की होने की जानकारी मिली.
इसके बाद एएसआइ नरेश यादव ने थाना कांड संख्या 34/16 दर्ज कराया, जिसमें तीनों कथित चोर पिंटू पासवान, उपेंद्र यादव व सोदी बहरदार को अभियुक्त बनाते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि चोरी के दो बैल को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement