22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की पूजा, मांगा विद्या का वरदान

अररिया : जिले भर में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना शनिवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया. सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं, स्कूली बच्चों का उत्साह चरम पर है. सरस्वती पूजा की धूम शहर से गांव तक में देखने को मिला. शहर के शिक्षण संस्थानों के अलावा जगह-जगह पर पूजा पंडाल बनाये गये हैं. […]

अररिया : जिले भर में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना शनिवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया. सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं, स्कूली बच्चों का उत्साह चरम पर है. सरस्वती पूजा की धूम शहर से गांव तक में देखने को मिला. शहर के शिक्षण संस्थानों के अलावा जगह-जगह पर पूजा पंडाल बनाये गये हैं.

खासकर नवरत्न चौक, आश्रम चौक, महादेव चौक, शिवपूरी, ओमनगर, रहिका टोला आदि जगहों पर क्लबों व छात्र संगठनों द्वारा कई पूजा पंडाल बनाये गये हैं तथा आकर्षक रूप से सजाये जाने के बाद रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. पूजा पंडालों पर बज रहे भक्ति संगीत से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है. सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकसी बरत रही है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को मां सरस्वती की पूजा धूम-धाम से की गयी. स्कूली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रतिमा स्थापित कर मां शारदे की पूजा-अर्चना कर विद्या की देवी से अपने लिये वर मांगे. सरस्वती पूजा अनेक स्थानीय क्लबों में इस मौके पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्तजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मां शारदे की पूजा अर्चना की गयी. इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गयी थी.

कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सरस्वती पूजा श्रद्धा आस्था के साथ मनाया जा रहा है. वातावरण में मां शारदे के गूंज से भक्तिमय हो गया है. छात्र-छात्राओं सुबह से ही प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर विद्या की देवी की आराधना में लगे हैं. पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें