अररिया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को जिला लोक शिक्षा समिति के बैनर तले शराब बंदी योजना की सफलता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें साक्षर भारत कार्यक्रम के साक्षरता कर्मी भी भाग लेंगे. उक्त निर्णय मंगलवार को जिप अध्यक्ष शगुफता अजीम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में पंचायत प्रेरकों के 17 माह व प्रखंड व जिला स्तरीय कर्मियों के 12-12 माह के लंबित मानदेय पर सदस्यों ने चिंता जतायी.
वहीं निर्णय लिया गया कि अनावर्ति मद में उपलब्ध लगभग 42 लाख की राशि से चार माह के मानदेय भुगतान के लिए राज्य निदेशालय से अनुमति ली जाये. इसके साथ ही इस मद में उपलब्ध राशि से कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार हुआ. इसके लिए भी राज्य को प्रस्ताव भेजना का निर्णय लिया गया. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक को साइकिल के आपूर्तिकर्ता को पंचायत प्रेरकों के लिए बची हुई 15 साइकिलों की अविलंब आपूर्ति के लिए पत्र भेजने को कहा गया.
सदस्यों ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर साइकिलों की आपूर्ति नहीं होती है तो आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक के दौरान जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा ने पंचायतवार मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, राष्ट्रीय बीमा योजना, मतदाता जागरूकता अभियान आदि में साक्षर भारत के स्वयंसेवकों के योगदान का लेखा-जोखा भी रखा.