रानीगंज के गोदाम से 15 हजार क्विंटल से अधिक अनाज का गबन
Advertisement
पांच करोड़ का अनाज डकार गये माफिया
रानीगंज के गोदाम से 15 हजार क्विंटल से अधिक अनाज का गबन अररिया आरएस गोदाम में 700 क्विंटल चावल की हेराफेरी खाद्यान्न गबन में रैकेट के शामिल होने का अंदेशा सभी पहलुओं की चल रही जांच, दर्ज होगी प्राथमिकी अररिया : जिले के गरीबों के हिस्से का लगभग पांच करोड़ का सरकारी खाद्यान्न अनाज माफिया […]
अररिया आरएस गोदाम में 700 क्विंटल चावल की हेराफेरी
खाद्यान्न गबन में रैकेट के शामिल होने का अंदेशा
सभी पहलुओं की चल रही जांच, दर्ज होगी प्राथमिकी
अररिया : जिले के गरीबों के हिस्से का लगभग पांच करोड़ का सरकारी खाद्यान्न अनाज माफिया डकार गये. अनाज की इतनी बड़ी हेरा-फेरी मुख्य रूप से जिले के दो एसएफसी गोदामों से हुई है. सबसे अधिक लगभग 15 हजार क्विंटल का गबन रानीगंज स्थित एसएफसी गोदाम से हुआ है. ऐसे चौंकाने वाले तथ्य डीएम के निर्देश पर जिले भर के गोदामों में रखे अनाज के स्टॉक सत्यापन के दौरान सामने आये.
इसकी आधिकारिक पुष्टि जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की. इस अवसर पर खुद उन्होंने कहा कि मुमकिन है कि घोटाला उस से कहीं अधिक बड़ा हो जितना फिलहाल सामने आया है.
सत्यापन के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को मीडिया कर्मियों को आधिकारिक जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि चालू सीजन में चल रही धान अधिप्राप्ति के मद्देनजर गोदामों में पूर्व से मौजूद खाद्यान्न के स्टॉक की जानकारी के लिए भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया था. इसी क्रम में अनाज के इतने बड़े गबन का मामला उजागर हो गया. डीएम ने कहा कि फिलहाल तो साढ़े चार करोड़ के अनाज गबन का मामला दिख रहा है. लेकिन मुमकिन है कि गबन इससे कहीं अधिक का हुआ हो.
कागजों पर हुई लेन-देन
उन्होंने कहा कि फिलहाल तो यही दिख रहा है कि लेन-देन केवल कागजी था. सीएमआर का चावल गोदाम में रखा ही नहीं गया. बाहर ही बाहर कालाबाजारी हो गयी. उन्होंने कहा कि रानीगंज गोदाम में गेहूं प्राप्ति का मामला और अधिक शक में डालने वाला है.
कागज के मुताबिक 20 फरवरी को एफसीआई से उठाव किये गये गेहूं का स्टॉक गोदाम में मिलना चाहिए था. पर गेहूं मिला ही नहीं. छानबीन से पता चलता है कि गेहूं का उठाव हुआ. गाडी गोदाम तक आयी भी होगी. पर वहां अनलोड नहीं हुआ. केवल कागज लिया गया.
डीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि छान बीन चल रही है. रानीगंज के गोदाम प्रबंधक तो फरार है. मोबाइल भी बंद है. लेकिन दोनों ही दोषी सहायक प्रबंधकों के के खिलाफ जल्द प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस हर पहलू की जांच करेगी. घोटाले में संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
संबंधित जिला प्रबंधकों से भी पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है. क्योंकि जिस गोदाम में केवल पांच हजार क्विंटल अनाज भंडारण की क्षमता हो, वहां 20 हजार क्विंटल अनाज रखा जा रहा हो, तो डीएम एसएफसी को चौकन्ना हो जाना चाहिए था. पर ऐसा कुछ हुआ नहीं. कुछ अन्य एजेंसियों से भी पूछताछ होगी.
उन्होंने कहा कि हालात बता रहे हैं कि गबन का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था. उन्होंने ये भी कहा कि रानीगंज गोदाम में चल रहे घपले घोटाले को लेकर प्रशासन को कुछ सूचना भी थी. यही वजह है कि वहां जांच में विशेष चौकसी बरती गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement