if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पुत्र ने किसी का क्या बिगाड़ा था …

फारबिसगंज : पुत्र सूरज कुमार जैन के शव को देख पिता सुरेश जैन, माता बबीता जैन व सूरज की बहन विलाप कर रही थी. यह देख मौके पर जुटी भीड़ की आंखें भी नम थीं. पिता व मां बार-बार विलाप कर रहे थे कि मेरा भोला बेटा सूरज ने आखिर किसका क्या बिगाड़ा था. अपराधियों […]

फारबिसगंज : पुत्र सूरज कुमार जैन के शव को देख पिता सुरेश जैन, माता बबीता जैन व सूरज की बहन विलाप कर रही थी. यह देख मौके पर जुटी भीड़ की आंखें भी नम थीं. पिता व मां बार-बार विलाप कर रहे थे कि मेरा भोला बेटा सूरज ने आखिर किसका क्या बिगाड़ा था. अपराधियों ने उसका यह हाल किया. सूरज मधुर स्वभाव का था.

कोई तो उसे उठा दो.विलाप करते पिता ने बताया कि सूरज दो भाई दो बहन है. सूरज छोटा था बड़ा पवन कुमार जैन हैदराबाद में रहता है. जबकि एक बहन की शादी हो गयी है. वह बार-बार अपने बेटे के शव को निहारते हुए कह रहे थे कि उनके बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

इंसाफ चाहती है नीतू
म्हारो भाई को कुन मार दियो, के बिगारो थे म्हारो छोटो भाई ने. भाई की मौत के बाद बहन नीतू के चीत्कार ने उपस्थित लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार की रात प्रसाद वितरण के बाद गायब हुए सूरज कुमार जैन का शव भाग कोहलिया के समीप मैदान से रविवार की सुबह बरामद हुआ है. सूरज की बहन नीतू का सवाल यह भी था कि जब डीएसपी निवास महज पचास मीटर के दूरी पर है तो फिर कैसे अपराधियों ने उसके भाई की हत्या वहां पर कर दी.
खैर सूरज की हत्या का कारण जो भी हो एक बात तो स्पष्ट है कि अपराधियों ने जिस प्रकार से सूरज की हत्या की है. वह हैवानियत की प्रकाष्टा कही जा सकती है. नीतू ने रोते हुए बताया कि सूरज को तो समाज के लोगों से बेहद लगाव रहता था.
विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच. स्थानीय भागकोहेलिया पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने छात्र सूरज कुमार की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर गहन अनुसंधान में जुट गयी है. डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित अन्य थानाध्यक्ष भी अनुसंधान में जुटे दिखे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें