बाइक सवार से कर रहा था लूट का प्रयास, किया पुलिस के हवाले
Advertisement
लूटपाट करते अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
बाइक सवार से कर रहा था लूट का प्रयास, किया पुलिस के हवाले एक बाइक, लोडेड थ्रीनट, मोबाइल बरामद अररिया : मंगलवार की शाम अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में एक बाइक सवार के साथ लूट का प्रयास करते हुए ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोचा. सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने उसे कब्जे […]
एक बाइक, लोडेड थ्रीनट, मोबाइल बरामद
अररिया : मंगलवार की शाम अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में एक बाइक सवार के साथ लूट का प्रयास करते हुए ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोचा. सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने उसे कब्जे में लिया. तलाशी के दौरान अपराधी से एक लोडेड देसी कट्टा व बिना नंबर का अपाची बरामद किया गया. जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम सझेंली गांव निवासी मो तनवीर अपने ससुराल कमलदाहा से वापस बाइक से घर लौट रहा था.
इस बीच प्रेमनगर व रजोखर के बीच जोड़मा पोखर के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखा कर तनवीर को रोका. तनवीर शोर मचाते हुए अपराधी से उठा-पटक करने लगा, तब तक ग्रामीण आ जुटे. ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को दबोच लिया गया. दूसरा अपराधी भाग निकला. भागते अपराधी का मोबाइल भी गिर गया था,
जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इस बाबत अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि दबोचा गया अपराधी मो सुलतान, पिता मो इलियास चंद्रदेई का रहने वाला है. पूछताछ में उसने दूसरे साथी का नाम भी बताया है. बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है. बरामद बिना नंबर की बाइक (अपाची) की भी छानबीन की जा रही है कि यह बाइक किसके नाम से है. गिरफ्तार अपराधी आदतन अपराधी है. आधा दर्जन आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement