ताराबाड़ी : मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 28वीं बटालियन व स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता मिली. कार्रवाई के दौरान थाना क्षेत्र के तेगछिया गांव निवासी वकील झा के घर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान उनके घर से साढ़े सात किलो गांजा जब्त किया गया. इस दौरान वकील झा वहां से भाग निकले. मामले में सहायक सेनानायक रतीश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक लाख बताया. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गांजा बरामदगी के मामले में वकील झा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. छापामारी में कुआड़ी बीओपी के सहायक सेनानायक रतीश पांडे, ताराबाड़ी थाना के एएसआइ देव कुमार मिश्र के अलावा पुलिस बल व एसएसबी के जवान शामिल थे.