अररिया : सोमवार को ऑपरेशन के अभाव में सदर अस्पताल में एक गर्भवती ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था के विरोध में जम कर हंगामा किया व प्रसव वार्ड का शीशा भी तोड़ दिया. हालांकि अस्पताल कर्मियों द्वारा आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी अनुसार रजोखर निवासी मो मुन्ना की 30 वर्षीय पत्नी बीवी अफशाना बेगम सोमवार की सुबह बच्चे को जन्म देने सदर अस्पताल पहुंची थी.
पर अत्यधिक रक्त पात होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया ले जाने के दौरान महिला ने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस मामले में डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद ने बताया की सदर अस्पताल में ऑपरेशन कि व्यवस्था है. पर रजोखर से आयी गर्भवती महिला को प्रसव से पूर्व उसे अधिक रक्त स्राव होने लगा.
ऐसी स्थिति में उसका ऑपरेशन सदर अस्पताल में संभव नहीं था. जिस कारण उसे बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर किया गया था. सीएस ने कहा की उसे पूर्णिया रेफर कर देने के बाद उसे एंबुलेंस भी दिया गया था. पर उसे पूर्णिया ले जाने में देरी हो गयी.