महिलाओं की मांग पर हुई शराबबंदी
Advertisement
मद्य निषेध . सीएम के संदेश प्रसारण समारोह का डीएम ने किया उद्घाटन, कहा
महिलाओं की मांग पर हुई शराबबंदी समारोह में डीएम ने कहा, महिलाओं के भरोसे जीतनी है शराब बंदी के खिलाफ जंग जीविका व शिक्षा विभाग को जागरूकता की जिम्मेदारी टाउन हॉल में हुआ समारोह, लाइव देखा गया सीएम का संदेश साक्षर भारत व तालीमी मरकज के स्वयंसेवक भी थे मौजूद अररिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम […]
समारोह में डीएम ने कहा, महिलाओं के भरोसे जीतनी है शराब बंदी के खिलाफ जंग
जीविका व शिक्षा विभाग को जागरूकता की जिम्मेदारी
टाउन हॉल में हुआ समारोह, लाइव देखा गया सीएम का संदेश
साक्षर भारत व तालीमी मरकज के स्वयंसेवक भी थे मौजूद
अररिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिले में मद्य निषेध अभियान की शुरुआत हुई. इस अवसर पर आयोजित संदेश प्रसारण समारोह का उद्घाटन करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि एक अप्रैल 2016 से राज्य भर में शराब बंदी लागू होनी है. पर ये जंग महिलाओं के भरोसे ही जीती जायेगी. महिलाओं की मांग पर ही सरकार ने राज्य में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की है.
जिले में पूर्ण शराब बंदी योजना पर सख्ती से अमल करने के प्रशासनिक संकल्प पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि योजना पर सख्ती से अमल व इसे सफल करने के लिए प्रशासन व पुलिस महकमा ने पूरी रणनीति बना ली है. शराब की लत छोड़ने वालों व लत छुड़ाने से संबंधित आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के लिए जहां सदर अस्पताल में अलग से डी एडिक्शन केंद्र स्थापित किया जायेगा. वहीं शराब पी कर तमाशा करने व अपनी अहमियत बढ़ाने के लिए उत्पात मचाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी.
उन्होंने आगाह किया कि शराब बंदी लागू होने के साथ साथ इसके तस्करी की आशंका भी बढ़ती है. वहीं स्वार्थी व असामाजिक तत्व योजना की सफलता की राह में रोड़े अटकाने का प्रयास भी कर सकते हैं. ऐसे तत्वों को चिह्नित कर एक अप्रैल 2016 से पहले ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन व पुलिस पूरी तरह चौकस है.
शराब बंदी की चरणबद्ध योजन की तफसील बताते हुए उन्होंने कहा कि एक अप्रैल के बाद से अररिया शहर में 10 व फारबिसगंज शहर में केवल नौ दुकानें ही शराब की बिक्री कर सकेंगी. इसके अलावा किसी भी स्थान पर शराब बनाने व बेचने की अनुमति नहीं होगी. अन्य स्थानों से तस्करी कर जिले में शराब लाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा. जिले में बनाये जाने वाले 21 चेक प्वाइंट्स पर एसएसबी व पुलिस के जवान इस पर नजर रखेंगे.
सरकार के संकल्प को अमली जामा पहनाने में जीविका, टोला सेवक, साक्षर भारत व तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों के साथ साथ आम जनों से सहयोग की अपील करते हुए डीएम ने कहा योजना से बिहार की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. लिहाजा इस गौरव को बनाये रखना है. योजना को किसी भी हाल में सफल करना होगा.
इस अवसर पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका, उत्पाद अधीक्षक लाल अजय कुमार सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर रहमान, मद्य निषेध के प्रभारी पदाधिकारी पीके झा, वरीय उप समाहर्ता शशि शंकर, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद, डीपीओ डॉ आरिफ हुसैन व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार , जीविका कर्मी, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement