अररिया : गुरुवार को आयोजित संदेश प्रसारण समारोह के दौरान टाउन हॉल में उपस्थित अधिकारियों सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना में अभियान की शुरुआत करते लाइव देखा. अपने संदेश में सीएम ने कहा कि योजना को ठीक ढंग से लागू करने के लिए ही चरणबद्ध किया गया है, ताकि कोई […]
अररिया : गुरुवार को आयोजित संदेश प्रसारण समारोह के दौरान टाउन हॉल में उपस्थित अधिकारियों सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना में अभियान की शुरुआत करते लाइव देखा. अपने संदेश में सीएम ने कहा कि योजना को ठीक ढंग से लागू करने के लिए ही चरणबद्ध किया गया है, ताकि कोई कमी न रहे.
पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. यहां तक कि मिलों से कहा गया है कि वे स्प्रिट नहीं इथेनोल बनायें. शराब के दुष्प्रभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पाया कि बहुत सारे लोग अपनी कमाई बच्चों की शिक्षा व उनके विकास के बजाय शराब पीने पर बरबाद कर रहे हैं.
डीएम ने सार्वजनिक किया आवश्यक मोबाइल नंबर
गुरुवार को आयोजित समारोह के दौरान डीएम ने कहा कि शराब बंदी योजना पर अमल करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. शराब के अवैध कारोबार व तस्करी को रोका जायेगा. इस संबंध में कोई भी नागरिक उन्हें व अन्य अधिकारियों को किसी भी समय उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी दे सकता है. मेसेज भेज सकता है.
अधिकारी मोबाइल नंबर
डीएम 9473191365
एसपी 9431800002
एसडीओ अररिया 9473191367
एसडीओ(फारबिसगंज) 9473191368
प्रभारी पदाधिकारी 7070102234