28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पड़े घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर चोरी

बंद पड़े घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर चोरीघटना शहर के वार्ड संख्या 13 कीमकान मालिक दो दिन पूर्व गया था इलाज के लिए बाहर फोटो:1- घर में टूटा गोदरेज व बिखरा सामान प्रतिनिधि, अररिया शहर के खरैया बस्ती वार्ड संख्या 13 में सोमवार की रात सेवानिवृत सरकारी कर्मी भवा नंद झा के बंद […]

बंद पड़े घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर चोरीघटना शहर के वार्ड संख्या 13 कीमकान मालिक दो दिन पूर्व गया था इलाज के लिए बाहर फोटो:1- घर में टूटा गोदरेज व बिखरा सामान प्रतिनिधि, अररिया शहर के खरैया बस्ती वार्ड संख्या 13 में सोमवार की रात सेवानिवृत सरकारी कर्मी भवा नंद झा के बंद पड़े घर का ग्रिल का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर पड़ोसियों ने बताया कि दो दिन पूर्व गृहस्वामी इलाज के लिए बाहर गया है. घर बंद था. घर से पूरब एक तार की जाली हटा कर अपराधी कैंपस में आये. फिर मुख्य गेट पर लगा ग्रिल का ताला तोड़ कर प्रवेश कर दरवाजे का ताला तोड़ा. घर में रखा दो गोदरेज को तोड़ कर गोदरेज के लॉकर में रखा जेवर, महंगा कपड़ा सहित अन्य सामान ले गये. घटना की जानकारी तब मिली जब आस-पड़ोस के लोगों ने ग्रिल खुला देखा. पड़ोसियों ने घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष व एएसआइ निगम चंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया. गृहस्वामी के नहीं रहने से यह पता नहीं चल पाया कि कितने का सामान व जेवर चोरी हुई है. हालांकि पड़ोसी प्रो बचनेश्वर मिश्र सहित अन्य ने बताया कि पुत्र की शादी एक वर्ष हुई थी. दुरागमन भी हुआ था. पुत्रवधू को अच्छा जेवर दिया गया था. अगर चोर सभी जेवर ले गये चोर तो कीमत कई लाख की होगी. बताना लाजिमी होगा पीड़िता के पड़ोसी प्रो बचनेश्वर मिश्र के बंद पड़े घर में भी अगस्त 2015 में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना को ले मुहल्ले वासियों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश था. इससे पूर्व 11 जनवरी को आश्रम रोड में सार्वजनिक हनुमान मंदिर से चांदी की छतरी मुकुट, सोना का हार कीमत लगभग तीन लाख की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही है. मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. बहरहाल घटना को ले मुहल्लावासियों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें