मनाया गया स्मृति दिवस फोटो:6-फारबिसगंज. प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का 47वां स्मृति दिवस सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया. मौके पर माउंटआबू मधुबन में स्थापित शांति स्तंभ के प्रतीक का लोकार्पण किया गया. मौके पर ओम शांति परिवार के भाई व बहनों के द्वारा अपने आदि पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्थानीय केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीता देवी ने मौके पर अपने संदेश में कहा कि परम पिता शिव बाबा की प्रेरणा से ब्रह्मा बाबा ने भारत सहित संपूर्ण विश्व के आध्यात्मिक विकास के लिए अपने संपूर्ण चल अचल संपत्ति ट्रस्ट के नाम दान कर दिया. मौके पर उनके जीवनी से चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही लघु फिल्म के माध्यम से उनके जीवनी का प्रदर्शन किया गया. मौके पर केंद्र की रेखा दीदी, ब्रह्म कुमार कुलानंद चौधरी, आजातशत्रु अग्रवाल, बीके आदित्य, राजीव शिवराज प्रेम, बम शंकर, राजू भगत, पप्पू डालमिया, मृदुला दीदी, संतोषी दीदी, बुअेश्वरी दीदी, गंगा माता जी सहित अन्य मौजूद थे. एसएसबी ने जब्त किया तस्करी का 70 मवेशी फोटो:7-जब्त मवेशीफोटो:8- हिरासत में लिये गये तस्कर प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 56वीं बटालियन के अधिकारी व जवानों द्वारा क्षेत्र के पथराहा व घुरना के बीच चलाये गये गहन छापामारी अभियान में सोमवार को तस्करी के 70 मवेशी के साथ आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. छापामारी अभियान एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के निर्देश पर चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. इस संदर्भ में सहायक सेनानायक ने बताया कि क्षेत्र से लगातार बड़ी मात्रा में पशुओं के तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए छापामारी के लिए तीन अलग अलग टीम का गठन किया गया था. अभियान में तस्करी के मवेशी सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार में लेने में सफलता मिली है. हिरासत में लिये गये लोगों में तार मुहम्मद, अशफाक आलम, मो हदीश, अमीन मियां, मो कलीम, रहमत मियां, इब्राहिम, मो नईम, हसबुल शामिल हैं. सहायक सेनानायक ने कहा कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. छापामारी अभियान में सहायक सेनानायक नवीन कुमार, संदीप तोमर, सुधीर कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
मनाया गया स्मृति दिवस
मनाया गया स्मृति दिवस फोटो:6-फारबिसगंज. प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का 47वां स्मृति दिवस सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया. मौके पर माउंटआबू मधुबन में स्थापित शांति स्तंभ के प्रतीक का लोकार्पण किया गया. मौके पर ओम शांति परिवार के भाई व बहनों के द्वारा अपने आदि पिता को श्रद्धांजलि अर्पित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement