नशे की गिरफ्त में आये लोगों की होगी नि: शुल्क जांच : डीएम फोटो 17 केएसएन 1सदर अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम पंकज दीक्षित, सीएस परशुराम प्रसाद व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजसूबे में शराब बंदी के बाद नशे की गिरफ्त में आये लोगों का इलाज सदर अस्पताल में स्पेशल वार्ड तैयार कर किये जायेंगे. स्थानीय सदर अस्पताल में प्रस्तावित 10 बेड के स्पेशल वार्ड के निरीक्षण के लिए रविवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे. हालांकि रविवार प्रात: 11 बजे अस्पताल के निरीक्षण को जिला पदाधिकारी के पहुंचने की जानकारी के बाद अस्पताल की सारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया था परंतु जिला पदाधिकारी के नियत समय से डेढ़ घंटा पूर्व ही अस्पताल पहुंच जाने से अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दरम्यान जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने पूरे अस्पताल परिसर का बारिकी से मुआयना किया. इस क्रम में बारीक त्रुटि भी श्री दीक्षित की नजरों से बच न सकी. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए सभी त्रुटियों को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया. अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर गाज के सहारे परदा लटकता देख उन्होंने कहा कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी में बिहारी अव्वल होते है. परंतु इस प्रकार जुगाड़ उन्होंने जीवन में पहली बार देखा है. इस मौके पर श्री दीक्षित ने परदों को दुरूस्त करने के साथ-साथ खिड़कियों के टूटे शीशे को बदलने, जल निकासी की समस्या को दूर करने, वाटर सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, खुली नालियों पर ढक्कन लगाने, चाहर दिवारी का निर्माण करने आदि का भी निर्देश दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद के साथ साथ डिस्ट्रक्टि हेल्थ सोसायटी, सिविल सर्जन कार्यालय व सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक कर्मी उपस्थित थे.
नशे की गिरफ्त में आये लोगों की होगी नि: शुल्क जांच : डीएम
नशे की गिरफ्त में आये लोगों की होगी नि: शुल्क जांच : डीएम फोटो 17 केएसएन 1सदर अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम पंकज दीक्षित, सीएस परशुराम प्रसाद व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजसूबे में शराब बंदी के बाद नशे की गिरफ्त में आये लोगों का इलाज सदर अस्पताल में स्पेशल वार्ड तैयार कर किये जायेंगे. स्थानीय सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement