23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में छुपे प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने की है जरूरत : मुजाहिद

गांव में छुपे प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने की है जरूरत : मुजाहिद फोटो 17 केएसएन 10अमन कप 2016 का उदघाटन करते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.प्रतिनिधि, कोचाधामननेशनल क्रिकेट क्लब कोचाधामन द्वारा आयोजित अमन कप 2016 टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर […]

गांव में छुपे प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने की है जरूरत : मुजाहिद फोटो 17 केएसएन 10अमन कप 2016 का उदघाटन करते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.प्रतिनिधि, कोचाधामननेशनल क्रिकेट क्लब कोचाधामन द्वारा आयोजित अमन कप 2016 टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह को संबोतधित करते हुए श्री आलम ने कहा कि हमारे यहां खिलाड़ियों की कमी नहीं है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने की आवश्यकता है. परंतु संसाधन के अभाव में प्रतिभा निखर नहीं पा रही है. उद्घाटन मैच युवा क्रिकेट क्लब तेघरिया बनाम बैगना के बीच खेला गया. इससे पहले बैगना के कप्तान ने टॉस जीत कर तेघरिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जहां तेघरिया की टीम बेहतर बल्लेबाजी का परिचय देते हुए बेहतर रण स्कोर की तरफ अग्रसर थे. आयोजक के मुख्य शाहनवाज हैदर ने बताया कि अमन कप टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लिये है तथा अनुभवी सहयोगी द्वारा टूर्नामेंट का संचालन किया जा रहा है. मो रैयाज, नजर, अल्तमश, अनोज, दानिश, रूपक, नादिर, ललीत, जयमरा, रंजीत कुमार, इम्तियाज, तारिक अनवर, मुसब्बीर, राम कुमार, मिर्जा, पेंटर, शेरशाह भारती, अबु नसर, पप्पू, दिल गुजाज, जैसे अनुभवी सहयोगी के साथ अली रजा सिद्दिकी,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम, मतीउर्रहमान, पूर्व प्रमुख दयानंद मंडल, अब्दुल सलाम, अशफाक आलम, तनवीर आलम, मनोवर आलम, चिराग आलम, सादिर आलम, असलम रेजा, तनवीर कमाल, पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें