अधिवक्ताओं ने दी एडीजे तृतीय को विदाई फोटो:12-विदाई के मौके पर बार एसोसिएशन में उपस्थित एडीजे.प्रतिनिधि, अररिया अररिया व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार सिंह के तबादला होने पर जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ द्वारा संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह का आयोजन जिला बार एसोसिएशन के समाचार में किया गया. समारोह में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, सचिव द्विजेंद्र गुप्ता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वसीबुर्रहमान सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता मो ताहा ने कहा कि श्री सिंह एक ईमानदार व कर्तव्य निष्ठा जज थे. काम के प्रति उनकी रुचि थी. उनके काम करने की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है. उन्होंने आशा जताया कि जहां वे जा रहे हैं इसी तरह अपने काम से अपने पद का गरिमा कायम रखेंगे. जिला व सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश, एडीजे आरके मिश्रा, एसके सिन्हा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी के अलावा लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा, देव नारायण सेन, अशोक वर्मा, अशोक वर्मा, अशोक शर्मा, जैन उद्दीन, एलपी नायक, लक्ष्मी यादव, रीता घोष, वीणा झा, प्रभा कुमारी, कामिनी कुमारी, नरेंद्र झा, सत्यजीत राय, साबिर अलि, सुशील यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
अधिवक्ताओं ने दी एडीजे तृतीय को विदाई
अधिवक्ताओं ने दी एडीजे तृतीय को विदाई फोटो:12-विदाई के मौके पर बार एसोसिएशन में उपस्थित एडीजे.प्रतिनिधि, अररिया अररिया व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार सिंह के तबादला होने पर जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ द्वारा संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement