17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलसिया डकैती के प्रयास मामले के अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर

तुलसिया डकैती के प्रयास मामले के अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर -एसडीपीओ ने मंडल कारा पहुंच कुछ अपराधियों से की पूछताछ प्रतिनिधि, किशनगंजदिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया में गत गुरुवार रात्रि घटित डकैती की चेष्टा को पुलिस द्वारा नाकाम किये जाने के बाद पुलिस के हौसले बुलंद है. परंतु घटना के दो दिन […]

तुलसिया डकैती के प्रयास मामले के अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर -एसडीपीओ ने मंडल कारा पहुंच कुछ अपराधियों से की पूछताछ प्रतिनिधि, किशनगंजदिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया में गत गुरुवार रात्रि घटित डकैती की चेष्टा को पुलिस द्वारा नाकाम किये जाने के बाद पुलिस के हौसले बुलंद है. परंतु घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंच पाने में पुलिस नाकाम ही रही है. घटना की उलझी कडि़यों को सुलझाने के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार को स्थानीय मंडल कारा में बंद कैदियों से गहन पूछताछ की. एसडीपीओ कामिनी वाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों के संबंध में मंडल कारा में बंद कैदियों से लंबी पूछताछ की. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कामिनी वाला ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. परंतु सूत्रों की माने तो पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है. जिसकी सहायता से पुलिस जल्द मामले के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में सफल हो जायेगी. इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, दिघलबैंक थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें