नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार स्थित जगदंबा किसान सेवा केंद्र पर शुक्रवार को डीजल पेट्रोल लेने पहुंचे दर्जनों युवकों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा के दौरान पंप कर्मी की पिटाई के बाद कैश काउंटर का शीशा भी तोड़ िदया.
घटना की जानकारी मिलते ही बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व स्थिति को नियंत्रण में किया. मिली जानकारी अनुसार बसमतिया बाजार के जगदंबा किसान सेवा केंद्र पर शुक्रवार सुबह दर्जनों बाइक सवार द्वारा डीजल व पेट्रोल लेने पहुंचे थे.
लेकिन पंप कर्मी के विलंब से तेल देने व व मनमानी का आरोप लगाते हुए दर्जनों युवकों द्वारा जम कर हंगामा शुरू कर दिया गया. सूचना िमलते ही बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस-बल के साथ पहुंच कर मामले की जानकारी ली और स्थिति को नियंत्रित किया. इधर घटना के बाद पंप मालिक रामानंद प्रसाद गुप्ता ने हंगामा को लेकर अज्ञात युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए बसमतिया थाना में आवेदन दिया है.