36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित यातायात को लेकर निकाली बाइक रैली

सुरक्षित यातायात को लेकर निकाली बाइक रैली फोटो 15 केएसएन 1बाइक रैली में शामिल लोग -ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें, सावधानी से गाड़ी चलायें, जीवन को खुशहाल बनायें.प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला मुख्यालय में स्थानीय हीरो जेडी मोटर्स के द्वारा शुक्रवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में शामिल जेडी मोटर्स […]

सुरक्षित यातायात को लेकर निकाली बाइक रैली फोटो 15 केएसएन 1बाइक रैली में शामिल लोग -ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें, सावधानी से गाड़ी चलायें, जीवन को खुशहाल बनायें.प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला मुख्यालय में स्थानीय हीरो जेडी मोटर्स के द्वारा शुक्रवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में शामिल जेडी मोटर्स के कर्मी ने आम लोगों को सुरक्षित यातायात के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी. शहर के विभिन्न मार्गो से होकर यह रैली गुजरी. स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित हीरो सर्विस सेंटर से निकली रैली को हरी झंडी संस्थान के प्रबंधक दिलीप कुमार केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए निर्धारित किये गये नियमों व मानक का अनुपालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए. अनिल कुमार केजरीवाल ने कहा कि जीवन अनमोल है. थोड़ी सी सावधानी से बड़े से बड़े हादसे भी टल जाते हैं. सड़कों पर सुरक्षित एवं संयमित ड्राइविंग करें. बाइक चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें. गति को नियंत्रित करें. वाहन परिचालन के समय ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें.शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरने के दौरान रैली में शामिल कर्मियों ने आम लोगों को बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने को कहा. साथ ही आम लोगों को हेलमेट नहीं पहनने की स्थिति में होने वाली दुर्घटना के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी. इस मौके पर अनिल कुमार केजरीवाल, गोलू केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.सुरक्षित वाहन चलाने के सुझाव -बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें-गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें.-शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. -बायीं ओर से गाड़ी ओवरटेक न करें.-हमेशा उचित दूरी बनाये रखें.-रात के समय डिपर का प्रयोग करें.-हमेशा बायें हाथ चलें.-मोटर साइकिल चलाते समय हैंडल को कभी न छोड़े. – हाफ क्लच में गाड़ी न चलाएं.-गाड़ी रोकने के लिए अगले और पिछले ब्रेक का प्रयोग एक साथ करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें