बहादुरगंज और ठाकुरगंज को अनुमंडल नहीं बनाये जाने की कसक है दिल में : प्रो मुशब्बीर -आजादी से अब तक जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ पाया टेढ़ागाछ प्रखंडप्रतिनिधि, बहादुरगंजवर्षों से किशनगंज जिला में दो नये अनुमंडल एवं 5 नव सृजित प्रखंड का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास यूं ही जस का तस पड़ा हुआ है. यद्यपि संसाधनों में इजाफा से लेकर इनकार नहीं. परंतु गरीबी अशिक्षा के बीच जागरूकता में कमी की वजह से ही यहां आज तक आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं हो सका. जाप नेता प्रो मुसब्बीर आलम ने जिला के 26वीं स्थापना दिवस पर ये बातें कही. उन्हांेने बताया कि स्थापना के वर्ष 1990 के दौरान से ही एक जिला एक अनुमंडल व सात प्रखंड की स्थिति आज भी वही जस की तस है.जाप नेता प्रो आलम के अनुसार जिला के उत्तरी पश्चिमी सीमा पर स्थित टेढ़ागाछ मुख्यालय जाने के लिए आज भी हजारों लोग नित प्रतिदिन हस्त निर्मित बांस बत्ती पुल के सहारे ही गंतव्य स्थान तक पहुंचते है. हालांकि कौल कनकई नदी पर लौचा घाट में करोड़ों की राशि से जारी पुल निर्माण कार्य बेहद ही सुखद संकेत है. बावजूद इसके 26वीं स्थापना दिवस पर किशनगंज जिला अंतर्गत जारी आधारभूत संरचना व विकास कार्य अपने आप में बहुत कुछ बयां कर जाते है.
बहादुरगंज और ठाकुरगंज को अनुमंडल नहीं बनाये जाने की कसक है दिल में : प्रो मुशब्बीर
बहादुरगंज और ठाकुरगंज को अनुमंडल नहीं बनाये जाने की कसक है दिल में : प्रो मुशब्बीर -आजादी से अब तक जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ पाया टेढ़ागाछ प्रखंडप्रतिनिधि, बहादुरगंजवर्षों से किशनगंज जिला में दो नये अनुमंडल एवं 5 नव सृजित प्रखंड का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास यूं ही जस का तस पड़ा हुआ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement